सहेली ने सहेली को लगाया 69 लाख का चूना ! चाचा पुलिस वाले होने की बात कहकर धमकाया, पुलिस कर्मचारी सहित 6 लोगों पर ठगी का केस दर्ज

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | एक सहेली ने दूसरी सहेली को परेशानी होने की बात कहकर खुद के नाम पर कर्ज लेने लेने को बाध्य किया. उस कर्ज का हफ्ता कुछ समय तक देने के बाद हफ्ता नहीं भरकर 69 लाख रुपए की ठगी की. पीड़ित सहेली को हर महीने 1 लाख 70 हजार रुपए का हफ्ता भरना पड़ा. कर्ज का हफ्ता बकाया होने के कारण पीड़ित सहेली दोस्त के पास गई. उस दौरान उसने कहा कि मेरे चाचा पुलिस है और धमकी दी कि वह तुम्हें देख लेंगे. वह उसके मां पिता, बहन से मदद मांगने के लिए गई तो उसके माता पिता ने उसके साथ मारपीट की और बहन ने खत्म कर देने की धमकी दी. (Pune Crime News)

 

इस मामले में एक 39 वर्षीय महिला ने बिबवेवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने शशिकांत वसंत लोणकर (उम्र 56 (नि. राजस सोसायटी, कात्रज), सुशील वसंत लोणकर (नि. स्वारगेट पोलिस लाईन), उत्तम शेलके (नि. फ्लैट नं. 5, आम्रपाली सोसायटी, सिंहगड रोड) सहित 3 महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला की एक सहेली है. वह दोनों एक ही सोसायटी में रहती है. शिकायतकर्ता की सहेली ने शिकायतकर्ता से कि मेरा वैवाहित जीवन समाप्त हो रहा है. मैं काफी परेशानी में हूं. मुझे तुरंत 50 से 60 लाख रुपए की जरुरत है. तुम मुझे आर्थिक मदद करो. मेरे नाम पर इतनी बड़ी कर्ज् नहीं मिलेगी. मैं कर्ज का हफ्ता नियमित रुप से भरुंगी. पीड़िता ने शुरूआत में कहा कि इतना बड़ा कर्ज मिलना संभव नहीं है. लेकिन कल्याणी ने कहा कि उत्तम शेलके नेशनल बैंक का सेलिंग एजेंट है. उत्तम शेलके ने उनसे डॉक्यूमेंट्स लेकर एक ही वक्त में कई बैंकों में शिकायतकर्ता के नाम पर 80 लाख रुपए का कर्ज लिया. इसमें से 48 लख 4 हजार रुपए शिकायतकर्ता की सहेली ने वापस किए. बाकी के पैसे नहीं देने से पीड़ित का हफ्ता बकाया रह गया.

 

शिकायतकर्ता ने बकाया पैसा मांगा तो उन्हें धमकाया गया. आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता से कहा कि मेरे चाचा सुशील लोणकर समर्थ पुलिस स्टेशन में पुलिस है. उन्हें तुम्हारा नाम बताने की धमकी दी. इसके बाद शिकायतकर्ता ने सुशील लोणकर से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि तुमने जो पैसे उसे दिए उसे भूल जाओ. तुम्हें जो कानूनी कार्रवाई करनी है वह करो. इसके बाद शिकायतकर्ता सहेली के माता पिता के घर गई. यहां पर शिकायतकर्ता को नीचे गिराकर लात घूसों से मारपीट की गई.

 

और धमकी दी गई कि अगर तुम वापस आई तो मेरा भाई सुशील लोणकर समर्थ पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मी है.
उसे तुम्हारा नाम बताकर ऐसा सबक सिखाऊंग की तुम्हें होश नहीं रहेगा. इस तरह से तुम्हे रास्ते से हटा दूंगा.
इस तरह की धमकी देकर भगा दिया. उसकी बहन ने भी शिकायतकर्ता को धमकाया.
पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं ली तो उन्होंने कोर्ट का रुख किया.
कोर्ट के आदेश पर यह केस दर्ज किया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर अनीता हिवरकर मामले की जांच कर रही है.

 

Web Title :- Pune Crime News | A friend cheated a friend of 69 lakhs! Threatened by saying uncle is policeman, 6 persons including policeman charged with fraud

 

इसे भी पढ़ें

 

ICICI बैंक के मैनेजर ने लगाया २७ लाख का चूना; पोर्टफोलियो में फर्जी एंट्री कर की ठगी

राजस्व और ग्राम विकास विभाग के 9 सीनियर अधिकारियों का शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तबादला

घर खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज! अब छुट्टी के दिन भी सब रजिस्ट्रार कार्यालय खुले रहेंगे