Pune Crime News | सिंहगढ़ लॉ कॉलेज परिसर में रात में हंगामा करने वाले का पुलिस ने पीछा कर धूनाई की

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | शहर के कोयता गैंग का मुद्दा विधानसभा में उठ चुका है. इसी बीच बुधवार की रात फिर से एक बार आंबेगाव के सिंहगढ़ लॉ कॉलेज परिसर में कोयता लेकर दो लोगों ने दहशत पैदा की. जो भी सामने नजर आया उस पर हमला करने की शुरुआत की. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. कोयता लेकर सड़क पर घूम रहे लोगों का पीछा कर पकड़ा और जमकर धुनाई की. इस पूरी घटना का वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है. (Pune Crime News)

 

दहशत पैदा करने वालो के नाम सुजीत रावसाहेब गायकवाड और करण दलवी (दोनों रा. वडगाव) है. इसमें से करण दलवी को पुलिस ने पकड़ लिया है. इस मामले में अथर्व सुनील लाड़के (20, नि. आंबेगाव) ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है.

आंबेगाव परिसर के लॉ कॉलेज के पास के खाऊ गली में रात दस बजे करण व उसका दोस्त कोयता लेकर घूम रहे थे. उन्होंने शुरुआत में सड़क किनारे पार्क किए गए बाइक पर कोयते से हमले करने की शुरुआत की. इसके बाद पास के एक होटल में घुसकर एक ग्राहक पर कोयते से हमला किया. यहां से बाहर आकर फिर से सड़क से गुजर रहे विद्यार्थियों पर कोयते से हमला करने की शुरुआत की. (Pune Crime News)

 

एक की पीठ पर प्लास्टिक की कुर्सी उठा कर फेंका. इन दोनों ने इस परिसर में 20 से 25 मिनट तक उत्पात मचाया.
सिंहगढ़ रोड पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो मार्शल धनंजय पाटिल और अक्षय इंगवले तुरंत मौके पर पहुंचे.
उस वक्त करण हाथ में कोयता लेकर सड़क पर घूम रहा था. उसे बाइक से पकड़ने का प्रयास किया गया.
वह पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया.
बीच सड़क पर डंडे से जमकर उसकी पिटाई की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
ऐसे गुंडों की बीच सड़क पर इसी तरह धुनाई होनी चाहिए. ताकि गुंडों की नहीं बल्कि पुलिस की दहशत रहे.

 

Web Title :- Pune Crime News | Bharti Vidyapeeth Police Sinhagad Law College Area Two Arrest

इसे भी पढ़ें

 

Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना

Buldhana ACB Trap | 1 लाख की रिश्वत लेते उप जिलाधिकारी, वकील, सीनियर क्‍लर्क एंटी करप्‍शन की जाल में फंसे

Pune Crime | आर्थिक ठगी करने के मामले में मोफा कानून के तहत पुणे के बिल्‍डर पर केस दर्ज