Pune Crime News | खुद को भाई बताने वाले ने की फायरिंग, वानवडी में महंमदवाडी के जिला प्रमुख शिव अल्पसंख्यक सेना कार्यालय की घटना

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | पुरानी रंजिशन में दहशत पैदा करने के लिए खुद को भाई बताने वाले द्वारा हाथ में पिस्तौल लेकर हवा में फायरिंग करने की घटना सामने आई है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में इंम्तियाज अफजल हुसैन शेख (37, सय्यदनगर, हडपसर) ने वानवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने अतिक इकबाल शेख (37, सय्यदनगर, हडपसर), सादिक शेख (25), हुसैन मुस्तफा कादरी के खिलाफ हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. यह घटना महंमदवाडी के जिला प्रमुख शिव अल्पसंख्यक सेना के जनसंपर्क कार्यालय में गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे हुई. (Pune Crime News)

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और शिकायतकर्ता एक दूसरे को पहचानते है.
शिकायतकर्ता के भाई इमरान व सादिक शेख के भाई शब्बीर कादरी का 27 दिसंबर को झगड़ा हुआ था.
इसी बात के गुस्से में अतिक और अन्य लोग बाइक से सय्यदनगर के गली नंबर 22 के कार्यालय में आए.
उस वक्त कार्यालय में कोई नहीं था.
यहां से निकलकर मुख्य सड़क पर आकर अतिक ने हाथ में पिस्तौल लेकर कहा कि हम लोग यहां के भाई है,
हमसे जो भी टकराएगा वह जान से हाथ धो बैठेगा. इसके बाद हवा में फायरिंग कर दहशत पैदा की.
पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इंस्पेक्टर संदीप शिवले मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Firing Incident at District Chief Shiv Minority Sena office in Mahamadwadi, Wanwadi

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना

Buldhana ACB Trap | 1 लाख की रिश्वत लेते उप जिलाधिकारी, वकील, सीनियर क्‍लर्क एंटी करप्‍शन की जाल में फंसे

Pune Crime | आर्थिक ठगी करने के मामले में मोफा कानून के तहत पुणे के बिल्‍डर पर केस दर्ज