अजीत पवार से जान को खतरा, पुणे के भाजपा पदाधिकारी की पुलिस से शिकायत

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Ajit Pawar |  अजीत पवार से मेरी जान को खतरा है. यह कहते हुए पुणे के भाजपा पदाधिकारी ने पुणे पुलिस से शिकायत की है. शिकायत दर्ज कराने वाले भाजपा पदाधिकारी का नाम रवींद्र सालगांवकर है. सालगांवकर ने खडक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. इस पर अजीत पवार क्या प्रतिक्रिया देते है इस पर सबकी नजरें टिकी हुई है. (Ajit Pawar)

 

रवींद्र सालगांवकर पुणे के शिवाजीनगर मतदाता क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष है. सालगांवकर ने पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत की है. इसमें उन्होंने कहा है कि अजीत पवार से मेरी जान को खतरा है. गणेशखिंड रोड पर ई स्क्वेयर के पास एक प्लॉट है. इसी संदर्भ में उन्होंने यह शिकायत की है.

 

गणेशखिंड परिसर के एक प्लॉट पर सालगांवकर का कब्जा है. उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है. इस खाली प्लॉट की माप नहीं करने का कोर्ट से आदेश होने के बावजूद माप की जा रही है.

 

इसे लेकर पुणे शहर तहसील कार्यालय में इस प्लॉट को लेकर अजीत पवार के नाम से चिट्ठी लगाई गई थी. उसके बावजूद तहसील कार्यालय से सालगांवकर को उल्टे सीधे जवाब मिल रहे है. इस मामले को लेकर सालगांवकर ने अजीत पवार के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस ने सालगांवकर का आवेदन स्वीकार कर जांच शुरू कर दी है.

 

रवींद्र सालगांवकर पिछले कई वर्षों से भाजपा के पदाधिकारी है. उन्होंने अपने लेटर हेड पर अजीत पवार के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने स्पष्ट रूप से लिखा है कि अजीत पवार से मेरी जान को खतरा है. इसलिए पुलिस अजीत पवार से पूछताछ करे. मामले की जांच की मांग की है.

 

Web Title :- Pune Crime News | FIR under Atrocities Act registered against suspended administrator of Market Yard

 

इसे भी पढ़ें

Pune Crime News | दोगुने पैसे देने के बाद भी 3 रूम और 2 लाख मांगने वाले शातिर गुंडे पर रंगदारी का केस दर्ज

Pune Police API-PSI Transfer | पुणे शहर पुलिस विभाग के 23 अधिकारियों का इंटरनल ट्रांसफर

S. Balan Cup T20 League | चौथा ‘एस. बालन चैम्पियन ली टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट ! माणिकचंद ऑक्सिरीच नॉकआउट दौर में; संदीप हिरोज टीम की विजयी शुरुआत