मार्केटयार्ड : कृषि उत्पन्न बाजार समिति के निलंबित प्रशासक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित एस्ट्रोसिटी का केस दर्ज, जाने क्या है मामला

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | सब्जी मार्केट में नींबू बिक्री करने वाली महिला के साथ जाति सूचक गाली गलौज कर उसके साथ छेड़छाड़ करने के मामले में कृषि उत्पन्न बाजार समिति के निलंबित प्रशासक सहित 20 से 25 लोगों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में एक 45 वर्षीय महिला ने मार्केटयार्ड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर कृषि उत्पन्न बाजार समिति के निलंबित प्रशासक मधुकांत गरड, दत्तात्रय कलमकर, संभाजी काजले, अमोल घुले व अन्य 20 से 25 लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ व एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. यह घटना जुलाई 2022 से 2 फरवरी 2023 के दौरान मार्केटयार्ड के सब्जी मार्केट में हुई है.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सब्जी मार्केट में नींबू बेचती है.
मधुकांत गरड ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट कर नींबू छीनकर उसे जाति सूचक गाली देकर कहा कि
यहां आकर क्यों बेचती हो मार्केट नहीं है क्या.
कृषि उत्पन्न बाजार समिति के लोग यहां आकर शिकायतकर्ता के नींबू की टोकरी और
थैली फेंककर मार्केटयार्ड में आकर 20 से 30 लोगों ने चेतावनी देते
हुए शिकयतकर्ता के बदन को छूकर अश्लील भाषा में बात की.
एक दिन जब शिकायतकर्ता नींबू बेच रही थी मधुकांत गरड ने उसे देखकर अश्लील भाव भंगिमा बनाई
और उसके बदन को छूकर छेड़छाड़ की. सहायक पुलिस आयुक्त पूर्णिमा तावरे मामले की जांच कर रही है.

 

Web Title :-  Pune Crime News | Marketyard: A case of atrocity including molestation has been filed against the suspended administrator of the Krushi Utpanna Bazar Samiti

 

इसे भी पढ़ें

Pune Crime News | दोगुने पैसे देने के बाद भी 3 रूम और 2 लाख मांगने वाले शातिर गुंडे पर रंगदारी का केस दर्ज

Pune Police API-PSI Transfer | पुणे शहर पुलिस विभाग के 23 अधिकारियों का इंटरनल ट्रांसफर

S. Balan Cup T20 League | चौथा ‘एस. बालन चैम्पियन ली टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट ! माणिकचंद ऑक्सिरीच नॉकआउट दौर में; संदीप हिरोज टीम की विजयी शुरुआत