जत्रा के लिए परिवार के साथ निकले फायर बिग्रेड जवान ने निभाई ड्यूटी ;बीएमडब्ल्यू में लगी आग को बुझाने का किया प्रयास (वीडियो)

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Fire Brigade | वे परिवार के साथ जत्रा में जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने सड़क पर फोर व्हीलर वाहन को जलते हुए देखा. इसके बाद उन्होंने पास के पेट्रोल पंप के अग्निरोधक उपकरण का इस्तेमाल कर इस आलिशान गाड़ी में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया. (Pune Fire Brigade)

 

कोंढवा खुर्द के फायर बिग्रेड केंद्र में कार्यरत और देवदूत के जवान का नाम हर्षद येवले है. यह घटना उंड्री पिसोली के धर्मावत पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की रात साढ़े 11 बजे हुई.

कोंढवा में रहने वाले हर्षद येवले अपने परिवार के साथ सातारा रोड के केंजल गांव से जत्रा के लिए कार से जा रहे थे.
रास्ते में एक वाहन धूं धूं कर जलती नजर आई. वे तुरंत आग की दिशा में भागे.
सबसे पहले देखा कि गाड़ी में कोई फंसा तो नहीं है.
धर्मावत पेट्रोल पंप के अग्निरोधक उकरण का इस्तेमाल कर
आलीशान गाड़ी बीएमडब्ल्यू का प्राथमिक रुप से आग बुझाने का प्रयास किया.
इसी दौरान फायर बिग्रेड की वाहन पहुंची.
जवानों ने आग पर पानी का छिड़काव कर आग पूरी तरह से बुझा दिया.

 

फायर बिग्रेड कार्य देखकर उपस्थित नागरिकों और परिवार ने जवान हर्षद येवले व अन्य जवानों की प्रशंसा की है.
इस काम में देवदूत जवान हर्षद येवले और कोंढवा बुद्रुक फायर बिग्रेड केंद्र के वाहन चालक बाबूराव जाधव,
अक्षय खरात व तांडेल सोपान कांबले और जवान अभिजीत थलकर, अर्जुन यादव, साहिल पडये, अनिल चव्हाण शामिल हुए थे.

 

Web Title :- Pune Fire Brigade | Duty performed by a fireman who accompanied his family to the fair; Attempts to put out BMW fire (VIDEO)

 

इसे भी पढ़ें

Pune Crime News | दोगुने पैसे देने के बाद भी 3 रूम और 2 लाख मांगने वाले शातिर गुंडे पर रंगदारी का केस दर्ज

Pune Police API-PSI Transfer | पुणे शहर पुलिस विभाग के 23 अधिकारियों का इंटरनल ट्रांसफर

S. Balan Cup T20 League | चौथा ‘एस. बालन चैम्पियन ली टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट ! माणिकचंद ऑक्सिरीच नॉकआउट दौर में; संदीप हिरोज टीम की विजयी शुरुआत