पुणे क्राइम न्यूज : भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन – निवेश पॉलिसी नहीं होने के बावजूद निवेश पर ज्यादा रिटर्न का झांसा देकर पौने पांच करोड़ की ठगी

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | आरलैंड के ट्रिनिटी कम्युनिकेशन कंपनी में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलने का झांसा देकर कई लोगों के साथ पौने पांच करोड़ की ठगी करने की घटना सामने आई है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में अमित कांबले (42, नि. आंबेगाव पठार) ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने आनंद विजय पाटोले, संतोष रुडाल्फ आरलंड, सुष्मिता संतोष आरलंड-मिरजकर के खिलाफ केस दर्ज किया है.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरलैंड के
ट्रिनिटी कम्युनिकेशन कंपनी की कोई भी निवेश पॉलिसी नहीं है.
इसके बावजूद शिकायतकर्ता के पहचान के आनंद पाटोले ने कंपनी की जानकारी देकर
इस कंपनी में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलने का झांसा दिया.
इसके बाद संतोष आरलंड व सुष्मिता आरलंड ने भी शिकायतकर्ता से संपर्क
कर निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलने का आश्वासन दिया.

 

इसके अनुसार शिकायतकर्ता ने दिसंबर 2021 में 24 लाख रुपए निवेश किए.
इसमें से 16 लाख 95 हजार रुपए वापस न कर उनके साथ ठगी की गई.
साथ ही अमोल जागडे से 43 लाख, उदय पाटिल से 11 लाख व
प्रशांत वनमाली से 4 लाख रुपए की ठगी की गई.
पुलिस सब इंस्पेक्टर कर्चे मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Pune Crime News : Bharti Vidyapeeth Police Station – Fraud of crores with the lure of excess return on investment without an investment policy

 

इसे भी पढ़ें

 

Cosmos Bank Cyber Attack Case – Pune Crime | कॉसमॉस बैंक पर साइबर अटैक करने वाले 11 लोगों को सजा

अमृता फडणवीस के उस बयान पर अजीत पवार की प्रतिक्रिया, कहा – ‘मुझे अगर कोई …’

Amruta Fadnavis On Ajit Pawar | राजनीति में नेता कई जगह आंख मारते है, अमृता फडणवीस ने अजीत पवार पर ली चुटकी

Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : मार्केटयार्ड पुलिस स्टेशन – होटल में धुत हुई महिला का हंगामा! शराब के नशे में डाल रही थी लोगों के खाने में पानी