पुणे क्राइम न्यूज : बंडगार्डन पुलिस स्टेशन – मानसिक रोगी आरोपी ससून से हुआ फरार; आरोपी को अकेले छोड़ने का उठाया फायदा

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार आरोपी को ससून हॉस्पिटल में उपचार के लिए लाया गया था. बंदोबस्त में तैनात पुलिस उसे अकेला छोड़कर गई तो आरोपी वहां से फरार हो गया. फरार आरोपी का नाम बाळु ऊर्फ चक्रधर रानबा गोडसे (उम्र 30, नि. टाकळी लोणार, ता. श्रीगोंदा, जि. अहमदनगर) है. यह घटना ससून हॉस्पिटल के वार्ड नंबर 26 में शनिवार की शाम साढ़े सात बजे हुई. (Pune Crime News)

 

इस मामले में पुलिसकर्मी प्रकाश मांडगे ने बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालू गोडसे को श्रीगोंदा पुलिस ने हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
इसके बाद उसे उपचार के लिए 19 अप्रैल को ससून हॉस्पिटल लाया गया था.
वार्ड नंबर 26 में उसका मानसिक उपचार चल रहा था. बंदोबस्त के लिए पुलिस की नियुक्ति की गई थी.
शिकायतकर्ता व पुलिसकर्मी संजय कोतकर ड्यूटी पर तैनात थे.
आरोपी को कब डिस्चार्ज दिया जाएगा यह पूछने के लिए शिकायतकर्ता गए थे.
इसी दौरान कोतकर भी वॉशरुम चले गए.
यह देखकर गोडसे ने बेड से अपना हाथ निकालकर भीड़ का फायदा उठाते हुए फरार हो गया.
पुलिस सब इंस्पेक्टर जाधव मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Pune Crime News : Bundagarden Police Station – Psychotic accused escaped from Sassoon; Benefit was taken by leaving the accused alone

 

इसे भी पढ़ें

 

Cosmos Bank Cyber Attack Case – Pune Crime | कॉसमॉस बैंक पर साइबर अटैक करने वाले 11 लोगों को सजा

अमृता फडणवीस के उस बयान पर अजीत पवार की प्रतिक्रिया, कहा – ‘मुझे अगर कोई …’

Amruta Fadnavis On Ajit Pawar | राजनीति में नेता कई जगह आंख मारते है, अमृता फडणवीस ने अजीत पवार पर ली चुटकी

Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : मार्केटयार्ड पुलिस स्टेशन – होटल में धुत हुई महिला का हंगामा! शराब के नशे में डाल रही थी लोगों के खाने में पानी