पुणे क्राइम न्यूज़ : चतुःश्रृंगी पुलिस स्टेशन – पांडवनगर में गुंडों का उत्पात ; गिरोह के वर्चस्‍व में युवक पर जानलेवा हमला कर 4 फोर व्‍हीलर, 14 बाइक में तोडफोड

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | दो गिरोह के वर्चस्व में पांडवनगर के पीएमसी कॉलोनी में गुंडों के एक गिरोह ने जमकर उत्पात मचाया है. युवक पर कोयता से हमला कर उसे जान से मारने का प्रयास किया. साथ ही वहां पार्क किए गए 4 फोर व्‍हीलर, 14 बाइक और एक थ्री व्हीलर गाड़ियों में तोड़फोड़ की. (Pune Crime News)

 

इस मामले में सानू सुनील अवघडे (उम्र 25, नि. पीएमसी कॉलोनी, पांडवनगर) ने चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने रुपेश विटकर और इस्माइल शेख को गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथियों चपत्या विटकर, लवकुश चव्हाण, सूरज जाधव, अक्षय जाधव, इसान पठान, बबलु देवकुले, चैतन्य पवार, चिम्या व अन्‍य १८ से २० लोगों पर हत्‍या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है. यह घटना सोमवार की मध्य रात्रि साढे 12 बजे पांडवनगर में हुई.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता व आरोपी रुपेश विटकर,
चपत्या विटकर पांडवनगर के एक परिसर में रहते है.
शिकायतकर्ता की सोसायटी में आरोपी हाथ में लकड़ी का डंडा लेकर आए.
उन्‍होंने पार्क की गई बाइक व फोर व्‍हीलर गाड़ियों में तोड़फोड़ की.
रुपेश विटकर ने शिकायतकर्ता से पूछा, मेरी गाडी किसने तोड़ी कौन भाई हुआ है. इस परिसर में अजय व विजय ये दो भाई है.

 

उससे खुन्‍नस रखते हो क्‍या. इस तरह की बात कहकर चपत्या ने शिकायतकर्ता की डंडे से पिटाई की.
रुपेश विटकर ने लोहे के हथियार से शिकायतकर्ता के आंख पर हमला किया.
लेकिन हमला चूकने की वजह से उसके कंधे पर चोट लगने से वह जख्मी हो गया.
आरोपियों ने 4 फोर व्हीलर, 14 बाइक और एक थ्री व्हीलर गाड़ियों में तोडफोड कर नुकसान पहुंचाया.
साथ ही परिसर में शोर मचाकर दहशत पैदा की. पुलिस उप निरीक्षक चालके मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :-  Pune Crime News | Pune Crime News : Chatushringi Police Station – Gangsters’ rampage in Pandavnagar; 4 four-wheelers, 14 two-wheelers vandalized by gang dominance

 

इसे भी पढ़ें

 

बिल्डर को कार्रवाई की धमकी देकर 51 लाख की ठगी, रंगदारी मामले में दो पर केस दर्ज

एफ एल 2 के लाइसेंस बेचने का झांसा देकर शराब विक्रेता से 52 लाख की ठगी

वानवडी पुलिस ने प्राइवेट यात्री बस में महिला का सामान चुराने वाले गंगाखेड ( जि. परभणी) के दो को गिरफ्तार किया