रंगदारी के लिए दुकानदार से मारपीट, 4 गिरफ्तार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | फिलहाल रमजान का महीना चल रहा है. रास्ता पेठ के गुंडों ने ईद मनाने के लिए गोवा जाना है. इसके लिए दुकानदार से रंगदारी वसूल कर रहा था. पैसे देने से इंकार करने पर उसके साथ मारपीट करने की घटना रास्ता पेठ में हुई है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में समर्थ पुलिस ने  अमन इब्राहिम खान (उम्र 21), हमजा तसावर शेख, हुजेफा शेख (उम 19), मोहम्मद शेख (उम्र 19, सभी नि. रस्ता पेठ) को गिरफ्तार किया है. अमन खान और हमजा शेख पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी है.

 

यह मामले में नावेद जाकिर अंसारी (उम्र 24, नि. नाना पेठ) ने समर्थ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का रास्ता पेठ में उबेद मोबाइल शॉपी नामक दुकान है. वह और उनका भाई उबेद अंसारी 15 अप्रैल की शाम 5 बजे दुकान में थे. इसी दौरान आरोपी दुकान पर आए और कहा कि ईद मनाने गोवा जाना है. उसके लिए चंदा दो. नहीं दिया तो तुम्हारा मुंह तोड़कर दुकान भी तोड़ देंगे.

 

इस तरह से रंगदारी मांगी. शिकायतकर्ता ने रंगदारी देने से मना कर दिया तो
हमजा शेख ने उसके पास के डंडे व अमन खान ने अपने पास के लोहे के हथियार से
शिकायतकर्ता के सिर व हाथ पर हमला कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया.
उनके भाई के साथ भी मारपीट कर दुकान को नुकसान पहुंचाया.
सहायक पुलिस इंस्पेक्टर लोणारे मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Pune-Rasta Peth Crime News: Shopkeepers beaten up for extortion, four arrested

 

इसे भी पढ़ें

 

बिल्डर को कार्रवाई की धमकी देकर 51 लाख की ठगी, रंगदारी मामले में दो पर केस दर्ज

एफ एल 2 के लाइसेंस बेचने का झांसा देकर शराब विक्रेता से 52 लाख की ठगी

वानवडी पुलिस ने प्राइवेट यात्री बस में महिला का सामान चुराने वाले गंगाखेड ( जि. परभणी) के दो को गिरफ्तार किया