रोजा इफ्तार बने भाईचारे का मंच : ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप कर्णिक

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Jt CP Sandeep Karnik | डॉ. पी ए इनामदार यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र कॉस्मोपॉलिटन एजुकेशन सोसायटी, हाजी गुलाम मोहम्मद आजम एजुकेशन ट्रस्ट, सामाजिक संगठन आवामी महाज और आजम कैंपस परिवार से संलग्न संस्थाओं की तरफ से शनिवार 15 अप्रैल को रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. सीनियर पुलिस अधिकारी, सभी धर्म के लोग, सिख, बौद्ध् मुस्लिम धर्मगुरु के साथ सभी दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे. (Pune Jt CP Sandeep Karnik)

 

पुणे के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप कर्णिक चीफ गेस्ट के रुप में उपस्थित थे. संस्था के प्रमुख और इनामदार यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. पी ए इनामदार ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर आबेदा इनामदार, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेंद्र डहाले, पूर्व मंत्री रमेश बागवे, अतिरिक्त आयुक्त राज महमद राजे, पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटील, एड्. अयुब शेख, वीरेंद्र किराड, अभय छाजेड, शिवसेना ठाकरे गुट के शहर प्रमुख संजय मोरे, पूर्व विधायक मोहन जोशी, विनोद मथुरावाला, रफीक शेख, कमल व्यवहारे, अविनाश बागवे, राहुल डंबाले, अली इनामदार, शाहिद इनामदार, पुलिस निरीक्षक तटकरे के साथ कई मान्यवर उपस्थित थे. इकबाल अंसारी ने सूत्र संचालन किया. आसिफ अयूब शेख ने आभार जताया.

 

डॉ.पी. ए. इनामदार ने कहा कि, ‘हम राष्ट्रीय एकता, सद्भावना वाले देश में रहते है. पुणे एकता, शांति का प्रतीक है. यहां भाईचारा, सद्भाव बनाए रखे. पुलिस का योगदान महत्वपूर्ण है. उन्हें हर त्यौहार में शामिल करना चाहिए.

 

संदीप कर्णिक ने कहा कि, ‘ रोजा इफ्तार जैसे कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता का मंच है.
सर्वधर्मीय सभी के त्यौहार में एक साथ आए. प्रेम, भाईचारा बनाए रखें.
आजम कैंपस का इसके लिए प्रयास उपयुक्त है. ‘

 

आजम कैंपस के फंक्शन ग्राउंड पर शाम छह बजे यह कार्यक्रम हुआ.
रमजान महीने में उपवास रोजा तोड़ने के लिए खास व्यवस्था की गई थी.
मुस्लिम भाइयों को रमजान महीने की शुभकामनाएं दी गई.

 

Web Title :- Pune Jt CP Sandeep Karnik | ‘Roza Iftar should be a platform of brotherhood’ – Pune Joint Commissioner of Police Sandeep Karnik

 

इसे भी पढ़ें

 

बिल्डर को कार्रवाई की धमकी देकर 51 लाख की ठगी, रंगदारी मामले में दो पर केस दर्ज

एफ एल 2 के लाइसेंस बेचने का झांसा देकर शराब विक्रेता से 52 लाख की ठगी

वानवडी पुलिस ने प्राइवेट यात्री बस में महिला का सामान चुराने वाले गंगाखेड ( जि. परभणी) के दो को गिरफ्तार किया