पुणे महानगरपालिका : लष्कर वाटर सप्लाई केंद्र– बुधवार को कोरेगाव पार्क, हडपसर, मुंढवा, फुरसुंगी आदि भागों में वाटर सप्लाई बंद रहेगी

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Water Supply | लष्कर वाटर सप्लाई केंद्र के तहत रामटेकडी के मुख्य पानी की लाइन का अस्थाई और अत्यावश्यक रिपेयरिंग का काम बुधवार 19 अप्रैल को होगा. इस वजह से बुधवार को रामटेकडी टंकी से इसके अधिकार क्षेत्र में आने वाले भागों में पूरे दिन वाटर सप्लाई बंद रहेगी. जबकि गुरुवार 20 अप्रैल की सुबह देर से और कम दबाव से वाटर सप्लाई होगी. यह जानकारी पुणे महानगरपालिका के वाटर सप्लाई विभाग ने दी है. (Pune Water Supply)

 

इन भागों में बंद रहेगा पानी सप्लाई
लष्कर जलकेंद्र भाग – पूरा रामटेकडी इंडस्ट्रियल एरिया, सय्यद नगर, हेवन पार्क, गोसावी बस्ती, शंकर मठ, वैदूवाडी, राम नगर, आनंद नगर, हडपसर गावठाण, सातववाडी, गोंधले नगर, ससाणे नगर, कालेपडल, मुंढवा, मालवाडी, सोलापूर रोड डावी बाजू, केशवनगर मांजरी बु., शेवालेवाडी, बी.टी. कवडे रोड, भीमनगर, बालाजी नगर, विकास नगर, कोरेगाव पार्क,
ओरियंट गार्डन, साडेसतरा नळी, महंमदवाडी रस्ता उजवी कडील संपूर्ण भाग, संपूर्ण हांडेवाडी रोड,
फुरसुंगी, उरुळी देवाची संपूर्ण, भेकराईनगर, मंतरवाडी इत्यादि.

 

Web Title :- Pune Water Supply | Pune Municipal Corporation: Lashkar Water Supply Center – Water supply to Koregaon Park, Hadapsar, Mundhwa, Fursungi etc. areas will be closed on Wednesday

 

इसे भी पढ़ें

 

बिल्डर को कार्रवाई की धमकी देकर 51 लाख की ठगी, रंगदारी मामले में दो पर केस दर्ज

एफ एल 2 के लाइसेंस बेचने का झांसा देकर शराब विक्रेता से 52 लाख की ठगी

वानवडी पुलिस ने प्राइवेट यात्री बस में महिला का सामान चुराने वाले गंगाखेड ( जि. परभणी) के दो को गिरफ्तार किया

पुणे-सिंहगड रोड क्राईम न्यूज : ग्रीनफिल्ड रेस्टोबार के दो लोगों पर गुंडों ने किया हथियार से हमला, जानलेवा हमला करने वाले तीन गिरफ्तार