मेट्रो रूट के कारण बारिश में सड़क पर नाले जैसी स्थिति ! मेट्रो के साथ समन्वय कर तुरंत उपाय करेंगे – महापालिका आयुक्त विक्रम कुमार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – PMC On Metro Route Pune | मेट्रो प्रोजेक्ट के दोषपूर्ण कार्यों की वजह से शहर के कुछ भागों में बारिश का पानी सड़क पर जमा हो रहा है. इस संदर्भ में मंगलवार को मेट्रो अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई है. जहां पर मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण सड़क पर पानी जमा हो रहा है वहां से पानी की निकासी के लिए तुरंत काम शुरू किए जाने की जानकारी महानगरपालिका आयुक्त विक्रम कुमार ने दी है. (PMC On Metro Route Pune)

 

शहर में पिछले कुछ वर्षों से मेट्रो का काम चल रहा है. जंगली महाराज रोड में पिछले दो तीन वर्षों में मेट्रो के काम की वजह से बारिश में बड़े पैमाने पर पानी जमा हो रहा है. मेट्रो के काम की वजह से जंगली महाराज रोड से नदी में पानी बहाकर ले जाने वाली लाइन में दिक्कत सामने आई है. यहां पर कुछ हद तक रिपेयरिंग का काम किया गया है. जल्द ही नई दो लाइन भी तैयार की जाएगी. साथ ही कर्वे रोड पर वनाज और एसएनडीटी परिसर में भी मेट्रो पुल के नीचे डिवाइडर बनाने से सड़क से नैसर्गिक रुप से पानी बहकर जाने में मुश्‍किल खडी हो गई है. पिछले वर्ष से यह समस्या बढ़ने के बावजूद इसे लेकर मेट्रो प्रशासन ने कोई उपाय नहीं किए है. इसलिए इस बार बेमौसमी दो बार बारिश में सड़क पर नदी जैसी स्थिति देखने को मिली.

इस संदर्भ में महानगरपालिका आयुक्त विक्रम कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मंगलवार को
महामेट्रो कंपनी के साथ बैठक आयोजित की गई है.
इस बैठक में बारिश के पानी को निकालने के लिए संबंधित स्‍पॉट पर मेट्रो प्रशासन द्वारा तुरंत काम शुरू किया जाएगा.
मेट्रो से संभव हुआ तो ठीक नहीं तो मनपा के जरिए ये काम कर मेट्रो से खर्च वसूला जाएगा.

 

माण- म्हालुंगे से शिवाजीनगर मेट्रो रूट
गणेशखिंड रोड का चौडीकरण किया जाएगा.
इसके लिए ९ प्रॉपर्टीधारकों की जमीन कब्‍जे में लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
जल्‍द ही इसका काम शुरू होगा. इस जमीन को कब्‍जे में लेकर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा.
इस सड़क को चौडा करने के अलावा सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी चौक से बनने वाली दो मंजिली फ्लाईओवर के
रैंप और सड़क के लिए प्रर्याप्‍त जगह उपलब्ध होगी. यह जानकारी विक्रम ने दी है.

 

Web Title :- PMC On Metro Route Pune | Due to the metro route, the roads are flooded during the rainy season! Immediate measures will be taken in coordination with Metro – Municipal Commissioner Vikram Kumar

 

इसे भी पढ़ें

 

बिल्डर को कार्रवाई की धमकी देकर 51 लाख की ठगी, रंगदारी मामले में दो पर केस दर्ज

एफ एल 2 के लाइसेंस बेचने का झांसा देकर शराब विक्रेता से 52 लाख की ठगी

वानवडी पुलिस ने प्राइवेट यात्री बस में महिला का सामान चुराने वाले गंगाखेड ( जि. परभणी) के दो को गिरफ्तार किया