पुणे : विभागीय महारोजगार मेला का आयोजन 21 अप्रैल को

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Job Fairs 2023 | क्रांतिसूर्य महात्मा जोतिराव फुले व भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर विचार प्रबोधन वर्ष २०२३ के तहत जिला कौशल विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र, पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका व बानाई संस्था पुणे द्वारा संयुक्त रूप से २१ अप्रैल की सुबह १० बजे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, मोरवाडी पिंपरी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय महारोजगार मेला का आयोजन किया गया है. (Pune Job Fairs 2023)

 

पुणे व पिंपरी चिंचवड औद्योगिक क्षेत्र के निजी उद्यमी इसमें शामिल होंगे. उनके द्वारा 2 हजार से अधिक रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए न्‍यूनतम १० वी, १२ वी और किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन, पोस्‍ट ग्रेजुएशन डिग्री, आईटीआई, डिग्री होल्‍डर, इंजीनियरिंग की डिग्री, एमबीए, बीसीए पास आदि पात्र स्त्री-पुरुष उम्‍मीदवार पात्र होंगे.

 

इच्छुक उम्‍मीदवारों के लिए बेवसाइट http://www.rojgar.mahaswayam.gov.in पर ऑनलाईन अपने पसंद के पद के लिए रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है.
रोजगार मेले के दिन प्रत्यक्ष इंटरव्यू के लिए आते वक्‍त उम्मीदवार अपने सभी शैक्षणिक डॉक्‍यूमेंट्स, पास्‍टपोर्ट साइट का फोटो,
आवश्यकतानुसार आवेदन व आधार का जेरोक्‍स की प्रति साथ में लेकर आए. इस मौके का लाभ अधिक से अधिक उम्मीदवारों से उठाने की अपील कौशल विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र के प्र. सहायक आयुक्त सागर मोहिते ने की है.

 

Web Title :- Pune Job Fairs 2023 | Pune: Pandit Din Dayal Upadhyay Mega Job Fair on 21st April

 

इसे भी पढ़ें

 

बिल्डर को कार्रवाई की धमकी देकर 51 लाख की ठगी, रंगदारी मामले में दो पर केस दर्ज

एफ एल 2 के लाइसेंस बेचने का झांसा देकर शराब विक्रेता से 52 लाख की ठगी

वानवडी पुलिस ने प्राइवेट यात्री बस में महिला का सामान चुराने वाले गंगाखेड ( जि. परभणी) के दो को गिरफ्तार किया